नई दिल्ली। वस्तुओं के निर्यात में तेजी का सिलसिला जारी है। इस साल नवंबर में वस्तुओं का निर्यात पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले 26.49 प्रतिशत और नवंबर, 2019 के मुकाबले 15.93 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि नवंबर के आयात में पिछले वर्ष समान अवधि के मुकाबले 57.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। इस वजह से व्यापार घाटे में 128 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोतरी देखी गई। इस साल अप्रैल से नवंबर तक 262.46 अरब डालर मूल्य का निर्यात का जा चुका है। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डालर का निर्यात लक्ष्य रखा है।
बुधवार को वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष नवंबर में 29.88 अरब डालर मूल्य का निर्यात और 53.15 अरब डालर का आयात किया गया। पिछले साल नवंबर में 23.62 अरब डालर का निर्यात और 33.81 अरब डालर का आयात किया गया था। इंजीनियरिंग गुड्स का प्रदर्शन नवंबर में भी काफी अच्छा रहा और इसके निर्यात में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 36.98 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेम्स व ज्वैलरी के निर्यात में 11.10 प्रतिशत की गिरावट रही। फार्मा निर्यात में भी इस अवधि में 7.03 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।