नियमताबाद। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कांग्रेस सेवादल द्वारा कठौरी गांव में प्रियंका गांधी द्वारा भेजे गए दवाओं को गरीब, जरूरतमंद मरीजों के वितरण के लिए नि:शुल्क जांच व दवा वितरण कैंप लगाया गया। कैंप में लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉक्टर इरफान आलम ने मरीजों का टेंपरेचर, पल्स, ऑक्सीजन की जांच की व उन्हें जरूरत की दवा भी दिया गया कैंप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के पूर्वी जोन के अध्यक्ष सतीश बिंद ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस द्वारा गरीब मरीजों के लिए प्रियंका गांधी द्वारा किया गया कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है। प्रियंका गांधी व अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने पूरे कोरोना काल में राशन वितरण, ऑक्सीजन, भोजन पैकेट, बस आदि मुहैया कराने का कार्य किया।