Latest News करियर नयी दिल्ली

नीट एसएस एडमिट कार्ड nbe.edu.in पर रिलीज,


नई दिल्ली, । नीट एसएस एग्जाम एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-सुपर स्पेशलिटी 2021 (National Eligibility cum Entrance Test -Super Specialty, NEET SS) एग्जाम के हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट https://nbe.edu.in पर रिलीज किए गए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ( National Board of Examinations in Medical Sciences) के पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंट करने के बाद कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है।

नीट एसएस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को NBE की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद नीट-एसएस के लिए नामित टैब का चयन करें। अब आवेदकों के पोर्टल पर लॉग इन करें। इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड डालें। इसके बाद नीट एसएस 2021 एडमिट कार्ड आपके सामने होगा, उसको डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।