Latest News करियर नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

नीट परीक्षा को रद्द करने और फिर से एग्जाम के लिए उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका


  • नई दिल्ली, : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा इसी माह 12 सितंबर 2021 को आयोजित की गयी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (अंडर-ग्रेजुएट) यानि नीट यूजी 2021 को रद्द करने और परीक्षा के फिर से आयोजन के मांग वाली याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गयी है। नीट यूजी 2021 परीक्षा में सम्मिलित हुए 13 उम्मीदवारों द्वारा अधिवक्ता ममता शर्मा के माध्यम से दायर इस याचिका में राजस्थान और उत्तर प्रदेश में नीट यूजी 2021 परीक्षा के पेपर लीक होने के कथित मामलों और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई की इन मामलों पर फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट के मद्देनजर शीर्ष अदालत से हस्तक्षेप की गुहार लगाई गयी है।

बता दें कि सीबीआई ने, मीडिया रिपोट्स के अनुसार, नीट परीक्षा में फर्जी उम्मीदवारों को सम्मिलित कराने और विभिन्न कोचिंग सेंटर व पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग से द्वारा हर उम्मीदवार से 50 लाख वसूलने के आरोपों के साथ चार लोगों और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

नीट यूजी 2021 परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाले यचिकाकर्ताओं का तर्क है कि सीबीआई द्वारा रजिस्टर की गयी एफआईआर से बड़े कोंचिंग सेंटर और पेपर सॉल्व कराने वाले गैंग के संलिप्तता स्पष्ट होती है और परीक्षा में आपराधिक षडयंत्र के तहत पेपर लीक कराया गया। याचिकाकर्ताओं का यह भी कहना है कि न सिर्फ सीबीआई बल्कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट राज्यों की पुलिस द्वारा भी नीट यूजी 2021 प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक के कथित मामलों को लेकर एफआईआर दर्ज की गयी है।