Latest News TOP STORIES पटना बिहार राष्ट्रीय

नीतीशने राज्यपालसे की मुलाकात, आज भंग होगी विधानसभा


एनडीएकी बैठकके बाद शुरू होगी सरकार बनाने की प्रक्रिया
पटना (आससे.)। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के तीन दिन बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। बैठक में विधिवत तौर पर मौजूदा विधानसभा को भंग करने की सिफारिश पारित की गई। कैबिनेट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री राज भवन पहुंचे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। नीतीश कुमार ने राज्यपाल को बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी और बताया कि विधानसभा 19 नवंबर को भंग मानी जाएगी। यह वही तारीख है, जब मौजूदा सदन का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा। राज्यपाल को जानकारी देने के बाद यह स्पष्ट हो गया कि नई सरकार के गठन की प्रक्रिया 19 नवंबर के बाद औपचारिक रूप से शुरू होगी. उस दिन तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और नियमित प्रशासनिक कार्य संभालते रहेंगे। आज की कैबिनेट बैठक में जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, वह इसी प्रक्रिया का हिस्सा है। 19 नवंबर को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। उस दौरान वे अपना इस्तीफा सौंपेंगे और साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया के बाद यह तय होगा कि बिहार में नई राजनीतिक व्यवस्था किस रूप में सामने आएगी और कौन अगला मुख्यमंत्री बनेगा। हालांकि ये तय हो गया है कि नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन उसके पहले कई औपचारिकताएं निभाई जाएंगी। सबसे पहले एनडीए में शामिल पांचों पार्टियां अपने विधायक दल का नेता चुनेंगी. जेडीयू विधायकों की बैठक में नीतीश को नेता चुनने की औपचारिकता निभाई जाएगी. फिर एनडीए में शामिल सभी दलों की साझा बैठक में नीतीश को नेता चुना जाएगा। उसके बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के समक्ष नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. गौरतलब है की सोमबार की सुबह 1 अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने मिडियाकर्मियों की चहल पहल शुरू हो गई. इसी बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हालांकि नेताओं ने मीडिया कर्मियों से कोई बातचीत नहीं की तकरीबन आधे घंटे के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सचिवालय की ओर निकल पड़ा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी में आगे की सीट पर विजय चौधरी और पिछली सीट पर नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी मौजूद थे।
—————————