Latest News नयी दिल्ली मध्य प्रदेश

नीलोफर शेख से निकिता, रज्जाक बना रोहित; इंदौर में 30 मुस्लिमों ने अपनाया हिंदू धर्म


 इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore Muslims converted to Hindu) में एकसाथ 30 लोगों ने धर्म परिवर्तन किया है। सामूहिक धर्म परिवर्तन का आयोजन स्‍थानीय खजराना गणेश मंदिर में हुआ। इसके लिए विधि-विधान से गणेश मंदिर में पूजा पाठ किया गया। धर्म परिवर्तन करने वाले मुसलमानों ने कहा कि वो सनातन धर्म से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपना रहे हैं।

अक्षा शेख अब बन गई आकांक्षा, रज्जाक अब रोहित

धर्मांतरण के बाद 58 वर्षीय जमीन बी जमना बाई, 34 वर्षीय नीलोफर शेख निकिता, 34 वर्षीय अक्षा शेख आकांक्षा और रज्जाक अब रोहित के नाम से पहचाना जाएगा।

कानूनन धर्मांतरण के लिए इन लोगों ने इंदौर कलेक्टोरेट में आवेदन भी दिया था। इसके बाद यह आयोजन किया गया।

ये घर वापसी हो रही

विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत के प्रमुख संतोष शर्मा ने कहा कि धर्मांतरण कर रहे सभी लोगों की घर वापसी हो रही है। मुस्लिम धर्म छोड़ इन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है।