राहुल द्रविड़ ने माना कि न्यूजीलैंड के लिए विश्व कप फाइनल खेलना और फिर 3 दिन बाद 6 दिनों में तीन मैच खेलना आसान नहीं था। हमारे नजरिए से अच्छा है लेकिन हमें इस सीरीज से सीखकर आगे बढऩा होगा। अगले 10 वर्षों में यह एक लंबी यात्रा है और हमारे पास उतार-चढ़ाव का हिस्सा होगा। यहां कुछ युवाओं को आते हुए देखना वाकई अच्छा है। हमने कुछ लड़कों को मौका दिया है जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है। हमने अपने लिए उपलब्ध कुछ कौशलों को देखा है और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, हमें उन कौशलों का निर्माण करते रहना होगा।