- वेलिंग्टन, । पूरी दुनिया में सबसे पहले कोरोना मुक्त होने वाला देश न्यूजीलैंड एकबार फिर से संक्रमण की चपेट में है। दो हफ्ते पहले यहां पर कोरोना का पहला मरीज मिला था, जिसके बाद वहां की प्रधानमंत्री ने फिर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी। इस बीच न्यूजीलैंड में वैक्सीन से पहली मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है। NDTV की खबर के मुताबिक, सोमवार को न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने फाइजर वैक्सीन से एक मरीज की मौत की पुष्टि की।
वैक्सीन से मरने वाली महिला की उम्र का खुलासा नहीं
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वैक्सीन लगने से जिस मरीज की मौत हुई है, वो एक महिला है। हालांकि अधिकारियों ने महिला की उम्र की जानकारी नहीं दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय का एक निगरानी बोर्ड इस महिला को वैक्सीन लगने के बाद से ही समीक्षा कर रहा था। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि महिला की मौत की वजह मायोकार्डिटिस बीमारी रही, जो फाइजर वैक्सीन लगने के बाद उसके दुष्प्रभाव के रूप में देखी जा रही है। आपको बता दें कि मायोकार्डिटिस में हार्ट की मांसपेशियों में सूजन आ जाती है, जिसकी वजह से ब्लड पंप करने वाले अंग की क्षमता सीमित हो जाती है। इसकी वजह से हार्ट बीट में भी बदलाव आ जाता है।