- चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करेंगे। उनके मीडिया सलाहकार ने यह जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा देंगे।
गौरतलब है कि सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की पंजाब इकाई में फिर तेज हुई तनातनी के बीच पार्टी आलाकमान के निर्देश पर शनिवार शाम बुलाई गई विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देने का फैसला किया है।
इससे पहले, कई विधायकों ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग करते हुए सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा था। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर समर्थक विधायकों के साथ बैठक में इस्तीफा देने का फैसला किया।
इस बीच, विधायक दल की बैठक के लिए कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन एवं हरीश चौधरी तथा पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंच गए हैं।