Latest News नयी दिल्ली पंजाब

पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह की केंद्र को चिट्ठी, 10वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टालने की मांग


चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं को टालने की मांग की है। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए पंजाब सीएम ने केंद्र सरकार से अपील की है कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टाल दी जाएं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बोर्ड परीक्षाओं को टालने की मांग करते हुए बुधवार को केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।

केजरीवाल भी कर रहे परीक्षाएं टालने की मांग

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी परीक्षाएं ना कराए जाने की बात कह चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाए। केजरीवाल का कहना है कि कोई दूसरा विकल्प ढूंढ़ा जा सकता है क्योंकि अभी के हालात में परीक्षा कराना ठीक नहीं होगा। इस वक्त बच्चों को खतरे में नहीं डाला जा सकता है।

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

देश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ् मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 1,84,372 नए मामले सामने आए हैं, जो कि नया रिकॉर्ड है। इस दौरान 1027 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है, जबकि 82,339 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,38,73,825 तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी के कारण देश में एक्टिव केस बढ़कर 13,65,704 तक पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना वायरस अभी तक कुल 1,72,085 लोगों की जान ले चुका है।