पटना

पटना: अनधिकृत रूप से एंटीजन टेस्ट कर रही एजेंसियों पर होगी काररवाई : अश्विनी


पटना (आससे)। अनधिकृत रूप से एंटीजन टेस्ट कर रही एजेंसियों पर कड़ी काररवाई होगी। इस बाबत रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि बिहार व अन्य राज्यों में अनधिकृत रूप से एंटीजन टेस्ट करने की उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थी। अधिकारियों से उन्होंने कहा कि जो अधिकृत नहीं है, उनके बारे में राज्यों को सूचित करें।

उन्होंने बताया कि एंटीजन टेस्ट के नाम पर लोगों से मनचाही वसूली की जा रही हे, यही नहीं, समय पर रिपोर्ट भी नहीं दी जा रही। इको लेकर लोगों को इलाज कराने में विलंब हो रहा है। इसको लेकर कुछ लोगों की मृत्यु भी हो गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अधिकृत लैब से ही जांच कराने की अपील की है।

उन्होंने दावा किया कि सरकारी स्तर पर जांच के व्यापक इंतेजाम किये गये है। लोग, किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर कोरोना जांच जरूर कराये। लोग सावधनी और सतर्कता बरते।