पटना

पटना में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक


राजधानी में 285, सूबे में मिले 3306 मरीज, स्वस्थ हुए 6015 संक्रमित

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ़्तार अब लगातार थमती जा रही है। एक दिन में 15 हज़ार के आंकड़े को पार कर चुका कोरोना अब 3306 पर आ गया है यानि बिहार में कोरोना के 3306 नए मरीज सामने आये है। वहीं पटना जिला में भी कोरोना पर भी ब्रेक लग गया है जिसके बाद पटना जिले में कोरोना के कुल 285 नए मरीज मिले है। वहीं सूबे में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 35129 हो गयी है।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 3306 नए मामले सामने आये हैं, वहीं पटना जिले में भी कोरोना के 285 नए मरीज मिले हैं। वहीं अगर हम अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 96, बेगूसराय 313, दरभंगा 102, पूर्वी चंपारण 69, गया में 92, गोपालगंज में 148, कटिहार में 166, समस्तीपुर में 237, नालंदा 113, मुजफ्फरपुर 171, पूर्णिया 208, सुपौल में 104, सिवान 114 और पश्चिमी चंपारण में 99 नए मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकाडो के मुताबिक विगत 24 घंटे मे कोरोना से 6015 मरीज ठीक हुए। अब तक 655850 लोग कोरोना से ठीक हो गये है। अगर रिकवरी रेट की बात करे तो बिहार में रिकवरी रेट 94.27 प्रतिशत हो गया है। जहॉ तक सक्रिय मरीजो की बात है वर्तमान में सक्रिय मरीजो की संख्या 35129 हो गयी है। वही सूबे मे कोरोना से हुई मौत की बात करे तो बिहार मे विगत 24 घंटे मे कोरोना से 104 लोगो की मौत हो गयी है जबकि पटना मे कोरोना से 5 लोगो की मौत हो गयी है।