पटना। बिहार में पिछले कुछ समय से अपराध के बढ़ते हुए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, हाल ही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद विपक्ष नीतीश सरकार पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर और अधिक हमलावर हो गया है।
बिगड़े हुए लॉ एंड ऑर्डर को लेकर आईएनडीआईए (राजद, कांग्रेस व वामदल) के नेताओं कार्यकर्ता ने पटना में मोर्चा खोल दिया है। बिहार में विधि व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ महागठबंधन ने प्रतिरोध मार्च निकाला है।
पटना में आयलर गोलंबर पर आईएनडीआईए के नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए पहुंच गए हैं। भारी संख्या में जुटे विपक्षी पार्टी के वकर्स को पुलिसबल रोकने का प्रयास कर रहा है।