पटना

पटना: विश्वविद्यालयों में पड़े हैं 1100 करोड़ रुपये, शिक्षा विभाग ने मांगा हिसाब


ब्यौरा नहीं देने पर कुलसचिव व वित्त पदाधिकारी पर होगी काररवाई

(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य के पारंपरिक विश्वविद्यालयों के पी. एल. एकाउंट में तकरीबन 1100 करोड़ रुपये पड़े हैं। पी. एल. एकाउंट में पड़ी राशि का ब्योरा अब शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों से मांगा है। हिसाब नहीं देने वाले विश्वविद्यालयों के कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी।

खास बात यह है कि एक ओर विश्वविद्यालयों के पी. एल. एकाउंट में इतनी बड़ी राशि बिना उपयोग के पड़ी हुई है और दूसरी ओर उन्हीं विश्वविद्यालयों से सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को सेवानिवृति लाभ का भुगतान नहीं हो रहा है। यह स्थिति विश्वविद्यालयों में वर्षों से बनी हुई है।

विश्वविद्यालयों में व्याप्त इस स्थिति को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। शिक्षा सचिव असंगबा चुबा आओ द्वारा गुरुवार को कुलसचिवों की ली गयी ऑनलाइन बैठक में उन्हें दो टूक कहा गया कि विश्वविद्यालयों में पी. एल. एकाउंट में पड़ी राशि का ब्योरा अविलंब उपलब्ध करायें।

ब्योरा उपलब्ध नहीं कराने वाले विश्वविद्यालयों के कुलसचिव एवं वित्त पदाधिकारी पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। शिक्षा विभाग की कार्रवाई इस बात का संकेत है कि पी. एल. एकाउंट में बेकार पड़ी करोड़ों की राशि कहीं विश्वविद्यालयों को लौटानी न पड़ जाय। बहरहाल, शिक्षा विभाग की कार्रवाई की तैयारी से विश्वविद्यालयों में खलबली मची हुई है।