पटना

पटना: सूबे में 24 घंटे में मिले 13,374 नये कोरोना संक्रमित, पटना में मिले 2207; स्वस्थ हुए 8,818 मरीज


पटना (आससे)। राज्य में कोरोना संक्रमित रिकार्ड 13,374 नये मरीजों की पहचान बुधवार को हुई। इसके 24 घंटे पूर्व राज्य में 12604 नये संक्रमित मिले थे। इस प्रकार 24 घंटे के अंतराल में ही 770 नये संक्रमितों की वृद्धि हो गयी। राज्य में एक दिन पूर्व की तुलना में संक्रमितों की संख्या में 5.75 फीसदी की वृद्धि हो गयी। मंगलवार को राज्य में कोरोना संक्रमितों का संक्रमण दर 12.56 फीसदी और स्वस्थ होने की दर 77.43 फीसदी थी। पिछले 24 घंटे के भीतर स्वस्थ हुए 8,818 मरीज।

राज्य स्वास्थ्य समिति के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पटना में सर्वाधिक 2207 नये संक्रमितों की पहचान की गई। जबकि पटना सहित सात जि़लों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 28 जिलो में एक सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। अररिया में 120, अरवल में 179, बांका में 119, भागलपुर में 454, बक्सर में 213, दरभंगा में 140, पूर्वी चंपारण में 218, गोपालगंज में 166, जमूई में 129, जहानाबाद में 168, कैमूर में 190, कटिहार में 278, खगडिय़ा में 191, लखीसराय में 104, मधेपुरा में 226, मधुबनी में 272, मुंगेर में 272, मुजफ्फरपुर में 490, नालंदा में 423, नवादा में 209, रोहतास में 349, सहरसा में 154, समस्तीपुर में 401, शेखपुरा में 100, सीतामढ़ी में 131, सीवान में 348, सुपौल में 427, और वैशाली में 220 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है।

गया जिले में बुधवार को पुन: संक्रमण में तेजी देखी गयी है। बुधवार को जिले में 4597 लोगों की जांच में 846 संक्रमित मिले। वहीं जिले में पूर्व से संक्रमितों में से 590 स्वस्थ हुये। वही संक्रमित मिलने की दर 11.95 से बढक़र 18.40 हो गयी। जिले में 846 संक्रमितों के मिलने के साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार पार कर गयी और वर्तमान समय में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित की संख्या 8 हजार 155 हो गयी है।