मनोरंजन

परिवार के साथ ही रहना चाहते हैं धर्मेंद्र, घर पर बनाया गया आईसीयू


दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को डिस्चार्ज कराने के बाद उनके इलाज के लिए घर पर ही आईसीयू वॉर्ड बनाया गया है। अमर उजाला से बात करते हुए सूत्र ने बताया कि धर्मेंद्र की देखभाल के लिए घर पर चार नर्स और एक डॉक्टर हर वक्त मौजदू हैं। परिवार की तरफ से उनकी सेहत में लगातार सुधार बताया जा रहा था। इसी बीच अमर उजाला ने धर्मेंद्र का इलाज कर रहे डॉक्टर से एक्सक्लूसिव बात की है। डॉ. प्रतीत समदानी ने एक्टर की हेल्थ पर ताजा जानकारी देते हुए बताया है- ‘धर्मेंद्र जी का इलाज लंबे वक्त से मेरे पास चल रहा है। उन्हें अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन इलाज घर पर ही जारी रहेगा। वहीं अस्पताल की ओर से भी इस पर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। डॉक्टर ने धर्मेंद्र की सेहत पर जानकारी देते हुए बताया है कि उन्हें डिस्चार्ज करने का फैसला घरवालों का था, इसलिए उनकी सुविधा और पारिवारिक देखभाल को ध्यान में रखते हुए उन्हें घर भेजा गया है परिवार चाहता था कि उनकी सेहत पर नजर घर से ही रखी जा सके, इसलिए ये फैसला लिया गया। घर पर डॉक्टरों की टीम समय-समय पर उनकी सेहत पर ध्यान देती रहेंगी। परिवार के सदस्य भी लगातार उनके साथ हैं।
—————