कासिमाबाद(गाज़ीपुर)।
कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह डाही पुलिया के पास एक पिकअप के साथ तीन पशु बरामद किया है । पिकअप चालक मौके से फरार हो गया । पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए पशुओं को गोशाला भिजवा दिया । बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद की पुलिस सुबह में अवैध वाहनों की जांच कर रही थी। उप निरीक्षक कृष्णानंद यादव अपने हमराहियों के साथ डाही पुलिया पर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे । इसी बीच एक पिकअप नहर से आती दिखाई दी । पुलिस को देखकर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया । सभी पशु बिहार बध हेतु ले जाये जा रहे थे । पुलिस पिकअप को कब्जे में लेते हुए थाना ले आयी ।सूत्रों की मानें तो ये पशु पिछले दोनों से थाने में खड़े थे । पुलिस के द्वारा पशु तस्करों से लेन-देन के चक्कर में थाने परिसर में दो दिन तक पशुओं को रखा गया था । जिसकी जानकारी लेने वाले पत्रकारों पर पुलिस उप निरीक्षक विफर गये।शोर मच जाने और डील न हो पाने के बाद पुलिस को एक पिकअप सहित इन तीनों पशुओं को बरामद दिखा कर दो दिन बाद कार्रवाई मजबूरी वश करना पड़ा । यह कार्रवाई ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बन गयी । इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया कि पिकअप सीज कर दिया गया है तथा पशुओं को गोशाला भेज दिया गया है।