Latest News नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता के घर पर हमला, कई राउंड फायरिंग और फेंके गए 15 बम;


 कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पूर्व सांसद और बीजेपी नेता अर्जुन सिंह पर हमला हुआ है। जगदल के बैरकपुर में बीजेपी नेता के आवास पर शुक्रवार सुबह देसी बमों से हमला किया गया। साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की गई। इस हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया।

पश्चिम बंगाल उत्तर 24 परगना में बीजेपी नेता अर्जुन सिंह पर हमला हुआ है। आरोप है कि उनके घर पर 15 देसी बम फेंके गए और कई राउंड फायरिंग हुई है। बीजेपी नेता का दावा है कि हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ का एक जवान घायल हो गया। अर्जुन सिंह ने पैर में छर्रा लगने का दावा भी किया है। उन्होंने टीएमसी पर आरोप लगाया है।

हमले में अर्जुन सिंह भी घायल

अर्जुन सिंह का दावा है कि उनके पैर में भी एक छर्रा लगा है। हमले में वे बाल-बाल बच गए। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जगदल में उनके ‘मजदूर भवन’ स्थित घर के बाहर ये बम फेंके जाने और गोलीबारी की घटना हुई है। इसको लेकर सियासत गरमा गई है। अर्जुन सिंह ने इस हमले के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है।