नई दिल्ली। मोदी सरकार ने बजट 2024 में युवाओं से लेकर किसानों के लिए पिटारा खोल दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान कई बड़े एलान किए। पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को भी तोहफा दिया है। बजट में महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है।
बजट की बड़ी बातें
- नए टैक्स रिजीम में 3 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा
- पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को तीन किश्तों में 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।
- पांच साल में चार करोड़ से युवाओं को नौकरी मिलेगी।
- संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए सरकार युवाओं को एजुकेशन लोन देगी। लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी।
- किसान, युवा, महिला और गरीबों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के जरिए स्कीम।
- 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी।
- पांच और राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।।
- बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए आर्थिक पैकेज का एलान
- कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास बनाए जाएंगे।
- महिलाओं और बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए सरकार तीन लाख करोड़ रुपये देगी।
- ई-कॉमर्स ऑपरेटर्स को टीडीएस में भारी छूट दी गई है। टीडीएस 1 फीसदी से घटकर अब 0.1 फीसदी किया गया
- सोना, चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी की गई।
- पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाए जाएंगे।
- आदिवासी समुदाय के लिए पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान, 63 हजार गांवों में 5 करोड़ आदिवासियों को इस योजना का फायदा होगा।
- विदेशी कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स 40 फीसदी से घटाकर 35 फीसदी किया गया।