News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली भदोही, ज्ञानपुर राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

‘पहली वाली बुआ ने तो अखिलेश को छोड़ दिया है, अब यह बंगाल से दूसरी लेकर आए हैं’..पीएम मोदी ने कसा तंज


भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले वाली बुआ ने तो सपा को छोड़ दिया है। अब ये बंगाल से बुआ लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि बुआ बबुआ के खेल से आप लोगों को सैकड़ों मील दूर रहना है। दरअसल पीएम मोदी का पहली वाली बुआ से निशाना मायावती की तरफ था तो वहीं बंगाल की बुआ से उनका निशाना ममता बनर्जी पर था।

 

ममता बनर्जी बंगाल में यूपी वालों को कहती हैं बाहरी : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं अखिलेश यादव से एक सवाल करना चाहता हूं। उन्होंने कि ममता बनर्जी यूपी बिहार वालों को बंगाल में बाहरी कहती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कभी आपने कभी पूछा कि वह यूपी बिहार वालों को बंगाल में बाहरी क्यों कहती हैं? उन्होंने कहा कि हमारा देश एक है। हम सभी भारतवासी एक हैं और भारतमाता की सन्तान हैं। फिर बंगाल में टीएमसी यूपी बिहार के लोगों को गाली क्यों देती हैं?