Latest News मनोरंजन

पहले दिन सिनेमाघरों में आया थॉर का तूफान, तिनके की तरह उड़ गयीं बॉलीवुड फिल्में


नई दिल्ली, । थॉर ने रिलीज के पहले दिन ही सिनेमाघरों में बवाल मचा दिया है। थॉर के इस तूफान के सामने बॉलीवुड फिल्में टिक नहीं सकीं और तिनके तरह उड़ गयीं। बड़े-बडे स्टार कास्ट वाली हिंदी फिल्मों को जहां 10 करोड़ बटोरना भी भारी पड़ रहा था, वहीं थॉर ने पहले ही दिन धुआंधार कमाई की है।

मारवल की फिल्मों का भारत में एक व्यापक बाजार बन चुका है। जब भी कोई सुपरहीरो फिल्म आती है, उसे अच्छी ओपनिंग तो मिल ही जाती है, भले ही बाद में फिल्म के कलेक्शंस नीचे गिर जाएं। 7 जुलाई को दुनियाभर से एक दिन पहले भारत में फिल्म 2800 से अधिक स्क्रींस पर अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की गयी थी।

Thor Love And Thunder: साल 2022 की दूसरी बेस्ट हॉलीवुड ओपनिंग

फिल्म ने पहले दिन 18.60 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। इसमें से सिर्फ हिंदी वर्जन ने लगभग 12.50 करोड़ बटोरे हैं। इस साल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो यह दूसरी बेस्ट ओपनिंग है। सबसे बड़ी ओपनिंग डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने ली है, जो 27 करोड़ के आसपास रही।