Latest News खेल

पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की भारतीय पत्नी धमकियों से घबराई, पति की तरफ से मांगी माफी


नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम को आइसीसी टी20 विश्व कप पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के फैंस ने इस मैच को महज खेल की तरह लिया और पाकिस्तान के अच्छे खेल की तारीफ की, जबकि भारत के खराब खेल पर बुरा-भला कहा। अब सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम आस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई, लेकिन फैंस इस हार को पचा नहीं पा रहे। आलम यह है कि मैच के अखिरी ओवर में कैच टपकाने वाले हसन अली को गोली मार देने तक की बात कही जा रही है।

पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया के खिलाप टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में करीबी मुकाबले में हार मिली। इस मैच में 18.3 ओवर में बाउंड्री पर खड़े हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच टपकाया था। इसके बाद अगली तीन लगातार गेंद पर छक्का लगाकर इस बल्लेबाज ने टीम को फाइनल में पहुंचाया। इस कैच को छोड़ने के बाद ही मैच का रुख बदला और इसी वजह से फैंस हसन को दोषी मान रहे हैं।

इस मैच में पाकिस्तान को मिली हार के बाद हसन अली को लगातार धमकियां मिल रही है। उनकी भारतीय मूल की पत्नी सामिया आरजू इसको लेकर सामने आई हैं और अपना दर्द बयां किया।

सामिया ने एक नहीं, बल्कि इस मामले में कई ट्वीट किए हैं। हालांकि, ट्रोल बंद नहीं होने पर उन्होंने अपना अकाउंट बंद कर दिया। उन्होंने लिखा है, क्रिकेट फैंस की निराशा को मैं बहुत अच्छे से समझ सकती हूं, लेकिन यह सब तो खेल का हिस्सा है। मुझे यह जानकार दुख हुआ कि पाकिस्तान के अधिकतर प्रशंसक मुझे भारतीय जासूस समझते हैं। मैं सभी पाकिस्तानी फैंस से हसन की पत्नी होने के नाते माफी मांगती हूं और इस हार के लिए दुखी हूं, लेकिन मैच के बाद हमें दुबई और हमारे घर पाकिस्तान में धमकियां मिल रही हैं।