नई दिल्ली, । पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 राउंड में अपनी टीम की भारत (India Cricket team) पर जीत को साल का सबसे पसंदीदा टी20 इंटरनेशनल मैच बताया है। एशिया कप के उद्घाटन मुकाबले में बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान को भारत के हाथों 5 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी थी। हालांकि, सुपर-4 राउंड के मैच में पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए भारत को पांच विकेट से मात दी थी।
पाकिस्तान ने एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां उसे श्रीलंका के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। बाबर आजम ने ध्यान दिलाया कि भारत पर जीत अहम थी क्योंकि इससे पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने में मदद मिली थी। बाबर आजम ने पीसीबी पोडकास्ट में कहा, ‘टी20 क्रिकेट में, मेरा पसंदीदा मैच एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत को हराना था। यह फाइनल में पहुंचने के लिए अहम जीत थी।’
भारत ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में लिया था। तब विराट कोहली की नाबाद 82 रन की पारी से भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से मात दी थी। 2022 साल को याद करते हुए बाबर आजम ने आगे कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए हाईलाइट रही एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचना।
बाबर आजम ने साथ ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को धन्यवाद दिया, जिन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया और इससे देश को बहुत कुछ सीखने को मिला। पाकिस्तान के कप्तान ने कहा, ‘हम यूएई और ऑस्ट्रेलिया में फाइनल में पहुंचे। भले ही हमने लाल गेंद क्रिकेट में उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन पाकिस्तान आकर तीन देशों ने सीरीज खेली, जिससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला।’