- नई दिल्ली: असम पुलिस ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और अल कायदा द्वारा राज्य में संभावित हमलों के बारे में अलर्ट जारी किया है।
इस तरह की धमकियों के बारे में खुफिया सूचनाओं के आधार पर, गुवाहाटी पुलिस आयुक्त और सभी जिला पुलिस प्रमुखों को शनिवार को जारी एक सर्कुलर में उन्हें सतर्क रहने और “आवश्यक निवारक और एहतियाती उपाय” करने के लिए कहा गया है।
सर्कुलर ने खतरों को पिछले महीने दरांग जिले के ढालपुर में हिंसक निष्कासन अभियान की संभावित प्रतिक्रिया से जोड़ा, जिसमें दो नागरिक (दोनों मुस्लिम) मारे गए और 11 पुलिसकर्मियों सहित लगभग 20 अन्य घायल हो गए।
सर्कुलर में कहा गया है कि आईएसआई असम और भारत के अन्य स्थानों में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के कैडरों व सेना क्षेत्रों सहित व्यक्तियों को लक्षित करने की योजना बना रहा है। इसमें कहा गया है कि वैश्विक आतंकी संगठन सामूहिक सभा/सामूहिक परिवहन, धार्मिक स्थलों आदि के स्थानों पर बम/आईईडी के विस्फोट का सहारा लेकर शानदार कार्रवाई कर सकते हैं।