Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान पुलिस ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान के आवास पर छापेमारी की, चलाया तलाशी अभियान


इस्‍लामाबाद, । पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf, PTI) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) की ओर से अपनी हत्‍या की साजिश के आरोपों के बाद इस्लामाबाद पुलिस ने इस्‍लामाबाद स्‍थ‍ित बानी गाला (Bani Gala) में उनके आवास के आसपास तलाशी अभियान चलाया। पाकिस्तानी न्‍यूज चैनल जियो टीवी (Geo tv) की रिपोर्ट में कहा गया है कि बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस की एक टीम इमरान खान (Imran Khan) के आवास पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस टीम के पहुंचते ही पीटीआई के कई कार्यकर्ता (PTI workers) सरकार की कार्रवाई का विरोध करते हुए इमरान खान के आवास के बाहर जमा हो गए और सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार कार्यकर्ताओं ने इसे मौजूदा सरकार की बदले की रणनीति करार दिया। वहीं कराची में पुलिस की एक अन्य टीम ने पीटीआई के पाकिस्तान नेशनल असेंबली सदस्य (Pakistan National Assembly Member) आलमगीर खान (Alamgir Khan) के आवास पर छापेमारी की।