Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में पीएम पद को लेकर ट्विस्ट! इमरान खान की पार्टी ने प्रधानमंत्री के लिए उमर अयूब को घोषित किया उम्मीदवार


इस्लामाबाद,  पाकिस्तान में आम चुनाव खत्म हुए एक हफ्ता होने को है, लेकिन प्रधानमंत्री के पद पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान ने उमर अयूब को पीएम उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि इससे पहले चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) ने पीएम पद के लिए शहबाज शरीफ का नाम आगे किया था।

 

पार्टी नेता असद कैसर ने अदियाला जेल में बंद इमरान खान से इसको लेकर बातचीत की है। असद कैसर ने कहा कि पार्टी महासचिव उमर अयूब प्रधानमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने आगे कहा कि इमरान 8 फरवरी को हुए चुनावों में धांधली के खिलाफ देशव्यापी विरोध अभियान के लिए तारीख का भी एलान करेंगे।