पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, ”हम इस डेवलपमेंट से खुश हैं, क्योंकि अबू धाबी में पीएसएल 6 के शेष मैचों के मंचन के लिए हमने सभी बाधाओं को पार कर लिया है. हम यूएई सरकार, राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और अबू धाबी स्पोर्ट्स काउंसिल के आभारी हैं, जिन्होंने सभी अंतिम बाधाओं को दूर कर पीएसल को कराना सुनिश्चित किया.”
उन्होंने आगे कहा कि पीसीबी अब टीम के मालिकों के परामर्श कर अब सभी आयोजन-संबंधी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए तेजी से काम करेगा, जिसकी जानकारी वक्त आने पर साझा कर दी जाएगी. बता दें कि पीसीबी की सात सदस्यीय टीम पिछले एक सप्ताह से यूएई में है और अबू धाबी में मैचों की मेजबानी के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड के माध्यम से अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी लेने की कोशिश कर रही थी.पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट मूल रूप से कराची में विशेष बायो बबल में 20 फरवरी को शुरू हुआ थ, लेकिन 14 मैचों के बाद इस टूर्नामेंट को रोकना पड़ा गया था. इसकी वजह यह थी कि पीएसएल के बायो बबल का उल्लंघन हुआ था और कोरोना वायरस की घुसपैठ हो गई थी. क्वेटा ग्लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच टूर्नामेंट का 15वां खेल ऑस्ट्रेलिया के फवाद अहमद के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद स्थगित करना पड़ा था.