इस्लामाबाद, : पाकिस्तान ने मानवीय सहायता के रूप में अफगानिस्तान को 1,800 मीट्रिक टन गेहूं की पहली खेप भेजी है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खेप पाकिस्तान के 500 करोड़ रुपये के मानवीय पैकेज का हिस्सा है, जिसकी घोषणा देश के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की थी। पैकेज में 50,000 मीट्रिक टन गेहूं, शीतकालीन आश्रय और आपातकालीन चिकित्सा आपूर्ति शामिल है।
विश्व समुदाय ने अफगान से किया किनारा
प्रधान मंत्री के विशेष सहायक शहजाद अरबाब ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की पहली खेप सौंपी है। मौजूदा वक्त में अफगान के लोग सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। तालिबान द्वारा देश की सत्ता पर कब्जा हासिल करने के बाद यहां संकट और गहरा गया है।मगौरतलब है कि, अमेरिका ने अफगानिस्तान रिजर्व के करीब एक हजार डालर फ्रीज कर दिए थे। ताकि तालिबान इस रकम का इस्तेमाल न कर सके। यह पैसा केंद्रीय बैंक द्वारा विदेश में रखा गया है।