नई दिल्ली। देश में आज छठे चरण का मतदान चल रहा है। इसी चरण में देश की राजधानी में भी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। दिल्ली में देश के राष्ट्रपति से लेकर चीफ इलेक्शन कमिश्नर समेत तमाम पक्ष और विपक्ष के नेता वोट डाल रहे हैं।
इन्हीं में एक नया नाम जुड़ा है कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के बच्चों का। उनके बेटा और बेटी दोनों ने ही इस चुनाव में वोट डाला और फर्स्ट टाइम वोटर बने हैं।
प्रियंका का बेटा रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया दोनों अपने पिता रॉबर्ट वाड्रा और मामा राहुल के साथ दिखे। इस दौरान प्रियंका गांधी भी उनके साथ रहीं।
रेहान और मिराया ने की ये अपील
रेहान से जब पूछा गया कि वह पहली बार वोट देने पर क्या कहना चाहते हैं तो वह बोले, मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव हैं। मैं सभी युवा मतदाताओं से अपील करता हूं कि वह संविधान बचाने और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए वोट करें।
मिराया भी पहली बार वोट डाल रही हैं और उन्होंने भी सबसे आकर वोट डालने की गुजारिश की। उन्होंने कहा, घर पर मत बैठें आएं और बदलाव लाएं।