भोपाल, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर पर भोपाल दौरे पर रहेंगे जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान 15 एंबुलेंस और 60 डॉक्टरों की टीम किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए वहां तैनात रहेगी। जंबूरी मैदान, एयरपोर्ट और अन्य भीड़ वाले स्थानों को शामिल करते हुए भोपाल में 28 सेक्टर बना डाक्टरों की तैनाती की गई है। इनमें निजी व सरकारी दोनों डाक्टर शामिल हैं। जंबूरी मैदान में इस बार कोई अस्थायी अस्पताल नही बनाया गया है जबकि इससे पहले यहां जो भी कार्यक्रम हुए हैं तो 10 से 15 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल बनाया जाता रहा है।
आगामी 16 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे पर जाएंगे ऐसे में वहां सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं का भी खास इंतजाम किया गया है। जंबूरी मैदान एयरपोर्ट और अन्य भीड़ वाले स्थानों को शामिल करते हुए भोपाल में 28 सेक्टर बना डाक्टरों की तैनाती की गई है।