Post Views:
826
नई दिल्ली, । दुनियाभर में अपनी धाक जमाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल, पीएम मोदी को एक और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने जा रहा है। पड़ोसी देश भूटान की सरकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सर्वोच्च नागरिक अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है।
भूटान के पीएम ने की घोषणा
भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने पीएम मोदी को नगदग पेल जी खोरलो अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में बिना शर्त दोस्ती निभाई है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान पीएम मोदी ने भूटान की मदद की है।
भूटान पीएमओ के ट्विटर हैंडल एक ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी गई है। ट्वीट में भूटान के पीएम और नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर भी ट्वीट की गई है।





