News TOP STORIES उड़ीसा नयी दिल्ली

पीएम मोदी थोड़ी देर में डॉ. हरेकृष्णा महताब के ‘ओडिशा इतिहास’ का हिंदी संस्करण जारी करेंगे


नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के जनपथ, अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर से थोड़ी देर में ‘उत्कल केशरी’ डॉ हरेकृष्ण महताब द्वारा लिखित पुस्तक ‘ओडिशा इतिहास’ का हिंदी अनुवाद जारी करेंगे। अब तक ओडिया और अंग्रेजी में उपलब्ध पुस्तक का हिंदी में अनुवाद शंकरलाल पुरोहित ने किया है।

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भर्तृहरि महताब सांसद (एलएस), कटक भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई और कहा गया, ‘हिंदी संस्करण के विमोचन का आयोजन हरेकृष्णा महताब फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।

बता दें कि डॉ हरेकृष्ण महताब भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख सेनानी थे, उन्होंने 1946 से 1950 तक और 1956 से 1961 तक ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया। उन्होंने अहमदनगर किले जेल में ‘ओडिशा इतिहास’ पुस्तक लिखी, जहां उन्हें 1942 से 45 के दौरान दो साल से अधिक की जेल हुई थी।