मुंबई, । अक्सर अपने तीखे बयानों के लिए चर्चा में रहनेवाले महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले अब अपने एक नए बयान के कारण लंबी मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं। वह एक वायरल वीडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं मोदी को मार भी सकता हूं, गाली भी दे सकता हूं। इस बयान के बाद प्रदेश भाजपा उनके विरुद्ध आंदोलन पर उतर आई है और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रही है। मंगलवार को वायरल हुए वीडियो में नाना पटोले महाराष्ट्र के भंडारा जिले में ग्रामीणों के एक समूह को संबोधित करते दिखाई दे रहे हैं।
नाना पटोले के भाषण की तीखी आलोचना
अपने भाषण में वह कहते हैं कि अपने 30 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने किसी का पक्ष नहीं लिया। जो मेरे पास आया है, सबकी मदद की है। इसलिए मैं मोदी को मार भी सकता हूं, और गाली भी दे सकता हूं। इंटरनेट पर उनका यह बयान वायरल होने के बाद महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा की ओर से उनकी तीखी आलोचना की जा रही है। भाजपा नेताओं ने कहा कि उद्धव ठाकरे पर टिप्पणी करने के कारण जिस तरह केंद्रीय मंत्री नरायण राणे को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया था, उसी तरह पुलिस को इस अभद्र टिप्पणी के लिए नाना पटोले को गिरफ्तार करना चाहिए।