News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

पीएम मोदी 27 सितंबर को प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन का करेंगे शुभारंभ


  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 सितंबर को प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन (पीएमडीएचएम) का शुभारंभ करेंगे. इस योजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली बनाना है. इस योजना के जरिये मरीज अपने स्वास्थ्य का रिकार्ड सुरक्षित रख सकेंगे इसे अपनी पसंद के डाक्टरों स्वास्थ्य संस्थानों के साथ साझा कर सकेंगे. सरकार इस मिशन के तहत हर किसी का यूनिक हेल्थ कार्ड बनाएगी. यानी आधार कार्ड. ठीक आधार नंबर की तरह आपको एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर मिलेगा. इसी नंबर से स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यक्ति की पहचान होगी डॉक्टर इसी नंबर से उस व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड जानेंगे.पीएम-डीएचएम का लक्ष्य टेक्नोलाजी के माध्यम से भारत में हेल्थ सर्विसेज में सुधार लाना है.हेल्थकेयर डाटा के बेहतर एक्सेस से यह संभव हो पाएगा.पायलट प्रोजेक्ट पहले ही छह केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान निकोबार, चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली दमन दीव, लद्दाख, लक्षद्वीप पुडुचेरी में लागू किया जा चुका है.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 सितंबर को “प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन” का शुभारंभ करेंगे. पीएम-डीएचएम एक सहज ऑनलाइन मंच तैयार करेगा जो डिजिटल स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर अंतःक्रियाशीलता को सक्षम करेगा.”