News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पीयूष गोयल के खिलाफ विपक्ष का वार सदन में असंसदीय भाषा बोलने का लगाया आरोप;


नई दिल्ली, । राज्यसभा में मंगलवार को जहां एक तरफ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को आपत्तिजनक व्यवहार के लिए बाकी बची मानसून सत्र के पूरी कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, विपक्षी दलों ने असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने के लिए राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया है।

कब पेश किया जाता है विशेषाधिकार प्रस्ताव

विशेषाधिकार प्रस्ताव का इस्तेमाल किसी सदस्य द्वारा तब किया जाता है जब उसे लगता है कि किसी सदस्य ने किसी मामले के तथ्यों को रोककर या गलत या विकृत तथ्य देकर सदन को गुमराह किया है।