News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

पुलवामा के निहामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, घेराबंदी में फंसा कुख्यात आतंकी रियाज डार


 श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के काकपोरा के साथ सटे निहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान जब सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए आगे बढ़ रहे थे तो एक जगह छिपे हुए आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अपनी पोजीशन संभाल ली है और सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीं, आतंकी जिस घर में छिपे हुए थे उस घर में आग लग गई।

सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

पुलवामा स्थित एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, काकपोरा के साथ सटे निहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी इसके आधार पर सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर एक अभियान चलाया गया। लेकिन तभी आतंकियों ने फायरिंग कर दी, हालांकि अभी तक कितने आतंकी हैं इसका आकलन नहीं लग पाया है। वहीं, सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी चल रही है।

एक्स पर कश्मीर जोन पुलिस ने दी जानकारी

कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पुलवामा जिले के निहामा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं।

इसके साथ ही घेराबंदी में कुख्यात आतंकी रियाज डार भी फंसा हुआ है। उसे सरेंडर के लिए मनाने के लिए उसके परिजनों की भी मदद ली गई है। उसके परिजनों को मुठभेड़ स्थल पर बुलाया गया है और उन्होंने भी उसे हथियार छोड़ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए कहा है।