-
नूंह : हरियाणा के नूंह में दो समुदायों में हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। उपद्रव को देखते हुए जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू कर दी। दो अगस्त तक के लिए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। हिंसक घटना में मरने वालों की संख्या पांच पहुंच गई है।
12:59:57 PM
Nuh Violence के बाद सोनीपत पुलिस प्रशासन भी अलर्ट, धारा-144 लागू
नूंह में हिंसा के बाद सोनीपत पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है। डीसीपी मुख्यालय वीरेंद्र सिंह ने सोनीपत में धारा-144 लगा दी है। यह आदेश 20 अगस्त तक जारी रहेंगे। सड़कों के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है।
चार से अधिक लोगों के एक साथ चलने पर रोक लगाई है। वहीं, पुलिस ने बहालगढ़ रोड स्थित बस्ती में मस्जिद के बाहर पुलिस की सुरक्षा लगा दी है। सोनीपत में पुलिस प्रशासन ने धारा-144 लगाते हुए आदेश जारी कर दिए है।
12:45:45 PM
Haryana Nuh Violence: गिरफ्तारियों का दौर जारी
नूंह डीसी ने कहा, “नूंह हिंसा मामले में काफी लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अलग-अलग थानों की पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश कर रही है। सही आंकड़ा कोर्ट में पेश करने के बाद ही मीडिया को बताया जाएगा। शांति बहाल होने पर ही जिले से इंटरनेट सेवा पर रोक और धारा 144 हटाई जाएगी। हिंसा के चलते अब तक 60 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।”
12:36:27 PM
Nuh Violence Live: हिरासत में लिए गए 20 युवक
एक अस्पताल में भीड़ द्वारा की गई तोड़फोड़ की सीसीटीवी फुटेज आने के बाद 20 युवकों को हिरासत में लिया गया है।
12:33:59 PM
Nuh Violence Live: नूंह शोभायात्रा में शामिल नहीं था मोनू मानेसर- एसपी
एसपी नरेंद्र सिंह के मुताबिक, नूंह शोभायात्रा में मोनू मानेसर शामिल नहीं था, उसका नाम किसी भी एफआईआर में शामिल नहीं है। अब तक इस मामले में 16 एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर की संख्या 30 से 40 तक भी पहुंच सकती है। पीस कमेटी की बैठक के बाद उपायुक्त प्रशांत पंवार एवं एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है।
12:27:06 PM
Haryana Nuh Violence: सोहना में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
गुरुग्राम के सोहना इलाके में शांति का संदेश देने के लिए पुलिस टीम एसीपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल रही है। इसके माध्यम से उपद्रवियों को सख्त संदेश दिया जा रहा है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव के साथ दोनों समुदायों की हुई बैठक में फ्लैग मार्च निकालने के बाद सभी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है।
12:07:02 PM
Haryana Violence Live: सोहना में हुआ सद्भावना कमेटी का गठन
गुरुग्राम के सोहना में शांति बहाल करने के लिए सद्भावना कमेटी का गठन किया गया। कमेटी में दो समुदाय की ओर से 21-21 लोगों को शामिल किया गया। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कमेटी के साथ बैठक की। इस दौरान उपायुक्त ने शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं, कमेटी में शामिल लोगों ने नुकसान की भरपाई कराने की मांग की है।
11:53:19 AM
Nuh Live Updates: पुलिस की तैयारियों की विफलता के कारण हुआ हमला- विहिप
विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने नूंह में हिंसा को लेकर पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से कोई तैयारी नहीं थी, जबकि कई दिनों से इस यात्रा को लेकर स्थानीय प्रशासन से संवाद हो रहा था। इस धार्मिक यात्रा में हजारों लोग इकट्ठा होने वाले थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए इस यात्रा के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बल की तैनाती होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अभी भी वहां सुरक्षा के इंतजाम दुरुस्त नहीं है।
11:49:51 AM
संविधान से ऊपर नहीं हो सकता कोई व्यक्ति : Nuh Violence पर हरियाणा के CM
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, “संवाद के जरिए सभी विषयों का हल निकाला जा सकता है। प्रदेश के सभी नागरिक हरियाणा एक हरियाणवी एक के सिद्धांत पर चलते हुए समाज और प्रदेश के हित में सहयोग दें। नूंह में जिस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई उस स्थिति में हर आम नागरिक की जिम्मेदारी समाज और प्रदेश के प्रति और भी बढ़ जाती है। ऐसे में हमें कोई भी संदेश प्रचारित करते हुए और भी अधिक संवेदनशील होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति संविधान से ऊपर नहीं है। देश की अखंडता और शांति के लिए सबको मिलकर प्रयास करते रहना चाहिए। सभी से विनम्र अनुरोध है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और भाईचारे को बनाए रखें।”
11:18:03 AM
Nuh Violence Live: हिंसक घटना वायरल वीडियो की देन- नूंह विधायक
नूंह विधायक आफताब अहमद ने कहा, ” जिले में हुई हिंसक घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले विवादित वीडियो की देन है। यहां यात्रा पहले भी निकलती थी और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दोनों धर्मों के लोग शामिल होते थे मेरा मानना है कि एक साजिश के तहत वीडियो बनाकर मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी ने प्रसारित किया जिसके चलते यहां का माहौल खराब हुआ और हिंसक घटना हुई। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से नाकाम रहा घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए।”
10:57:07 AM
Nuh Violence में अब तक पांच की मौत
हरियाणा के नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश में भड़की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। इसके साथ ही स्थिति पर काबू पाने के लिए नूंह जिले में कर्फ्यू लगाया गया है।
10:43:46 AM
Nuh में स्थिति नियंत्रण में, जिले में लगाया गया कर्फ्यू- हरियाणा के गृह मंत्री
नूंह की घटना को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, “नूंह में स्थिति नियंत्रण में है और जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है…दोनों समुदाय लंबे समय से नूंह में शांतिपूर्वक रह रहे हैं। इसके पीछे एक साजिश है। जिस तरह से पत्थर, हथियार, गोलियां मिलीं, उससे लगता है कि इसके पीछे कोई मास्टरमाइंड है। हम विस्तृत जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।”
10:37:32 AM
Nuh Live Updates: कब क्या हुआ?
- सुबह 11 बजे: नूंह के नल्हड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया।
- दोपहर एक बजे: यात्रा सिंगार गांव के लिए चली तो खेड़ला चौक के पास उग्र भीड़ ने लोगों पर हमला किया।
- दोपहर तीन बजे: उग्र भीड़ की ओर से नूंह में आगजनी तथा तोड़फोड़ की गई।
- सवा तीन बजे: प्रशासन ने बाजार बंद करने को कहा, दुकानदार खुद दुकान बंद करने लगे।
- शाम चार बजे: जिले की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।
- शाम साढ़े चार बजे: दूसरे जिले से अतिरिक्त पुलिस बल आना शुरू हुआ।
- शाम छह बजे: मंदिर परिसर में दुबके शिवभक्तों को निकालना पुलिस ने शुरू किया।
10:33:16 AM
Nuh Live Updates: पांच हजार लोगों की सुरक्षा के लिए थे मात्र सौ पुलिसकर्मी
नल्हड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में ब्रज मंडल जलाभिषेक के बाद पहली बार यात्रा नहीं निकली। यात्रा पहले भी निकलती रही है। इस बार बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे थे। गुरुग्राम से दो हजार, रेवाड़ी से करीब पांच सौ तथा अन्य जिला को मिलाकर करीब पांच हजार लोग यात्रा में शामिल हुए थे।
इसके बाद भी पुलिस की ओर से लोगों की सुरक्षा के लिए सौ से कम पुलिस कर्मी लगाए गए थे। जबकि प्रशासन को पता था कि विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद विशेष वर्ग के युवकों की ओर से भी देख लेने का धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा था।
10:26:14 AM
गुरुग्राम में उपद्रवियों ने धार्मिक स्थल पर किया हमला, एक की मौत
नूंह में हिंसक झड़प के बाद सोमवार देर रात कुछ उपद्रवियों ने गुरुग्राम के सेक्टर-57 एक धार्मिक स्थल पर हमला कर आग लगा दी। उपद्रवियों द्वारा धार्मिक स्थल पर किए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
10:18:30 AM
Nuh में लगा कर्फ्यू
Nuh Violence: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हिंसा प्रभावित नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
10:09:12 AM
Nuh Violence Live : हिंसा के बाद कारोबार प्रभावित होने का अंदेशा
नूंह उपद्रव की खबर ने दिल्ली के थोक बाजारों को सहमा दिया है क्योंकि नूंह क्षेत्र से महत्वपूर्ण राजमार्ग निकलते हैं। ये राजमार्ग राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्से, आगरा व महाराष्ट्र समेत दक्षिण के राज्यों को जोड़ता है।
नूंह हिंसा में कई ट्रकों को निशाना बनाया गया तथा उसे आग के हवाले किया गया। उपद्रव में कई ट्रक चालकों व सहायकों के गंभीर रूप से घायल होने की बात आ रही है, जिसे देखते हुए आननफानन में दिल्ली के ट्रांसपोर्ट संगठनों ने एडवाइजरी जारी करते हुए व्यावसायिक वाहनों के नूंह से पहले ही रुकने की सलाह दी है।
8:54:13 AM
Haryana Nuh Violence: शिवभक्तों पर पथराव-फायरिंग, दो की मौत
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को नूंह में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई ब्रज मंडल क्षेत्र की जलाभिषेक यात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ। नल्हड़ स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद यात्रा गांव सिंगार की ओर जा रही थी, तभी खेड़ला चौक के पास विशेष समुदाय के दो सौ से अधिक लोगों ने हमला बोल दिया।
इन लोगों ने पथराव करने के साथ कई राउंड गोलियां चलाईं। इसमें दो होमगार्ड नीरज और गुरसेवक की मौत हो गई। हमले में 15 से अधिक लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने 30 से अधिक वाहन फूंक दिए। 50 से अधिक निजी और सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। विहिप व बजरंग दल के करीब तीन हजार कार्यकर्ता व श्रद्धालु मंदिर में छिप गए, जो सात घंटे तक यहां फंसे रहे।
8:50:36 AM
Nuh Live Updates: विहिप के महामंत्री सुरेंद्र जैन को निशाना बनाकर चलाई गई गोली, बाल-बाल बचे
नल्हड़ स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद यात्रा का समापन सिंगार गांव में होना था। यहां समापन कार्यक्रम को विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन को संबोधित करना था। लेकिन इससे पहले यात्रा पर हमला हो गया।
सुरेंद्र जैन ने बताया कि उन्हें निशाना बनाकर गोली चलाई गई थी। वह उनके सिर के पास से होकर निकली है। इसमें वह बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी को उपद्रवियों ने फूंक दिया। कई वाहनों को भी जला दिया गया। उनके अनुसार कम से कम पांच कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं। वे अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।
8:47:18 AM
Haryana Violence Live: हिंसक उपद्रव पर राज्य सरकार अलर्ट
हिंसक उपद्रव पर राज्य सरकार भी सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह सचिव और डीजीपी से मामले पर रिपोर्ट ली। उन्होंने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
8:46:14 AM
Nuh Violence Live: पलवल जिलाधीश नेहा सिंह ने संवेदनशील इलाकों में नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट
हरियाणा के नूंह में हुई उपद्रव की घटना को देखते हुए पलवल जिलाधीश नेहा सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
8:44:17 AM
Haryana Nuh Violence: कई जिलों में स्कूल बंद
नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद जिलों में 1 अगस्त मंगलवार को सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
8:42:36 AM
Nuh Violence Live : पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी
नूंह जिला के हर थाना की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी को दी गयी। 11 बजे उपायुक्त प्रशांत पंवार की अध्यक्षता में अमन चैन कमेटी की बैठक होगी। आरएएफ की दस कंपनी अब तक जिले में पहुंची। दस बजे पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी चल रही है।
8:34:33 AM
Haryana Violence Live: हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए बनाई गई 15 टीम
हरियाणा के नूंह में हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए 15 टीम बनाई गई। मामले में सीआईडी इनपुट जुटा रही है। उपद्रव को देखते हुए जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। हरियाणा से जुड़ी राजस्थान के भरतपुर की सीमा को भी सील किया गया है।
8:03:59 AM
इंटरनेट सेवा बंद
बीते सोमवार यानी 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं।
7:59:11 AM
आज सुबह 11 बजे दोनों पक्षों के साथ SP की बैठक
एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जिला में फिलहाल हालात सामान्य है और स्थिति नियंत्रण में है। दोषियों की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले को लेकर एसपी की ओर से एक बड़ी शान्ति वार्ता आज यानी 1 अगस्त को प्रातः 11 बजे पुनः आयोजित की जाएगी।
7:56:50 AM
पहले भी नूंह के एसपी रह चुके हैं नरेंद्र
हिंसा के बाद उनकी विशेष रूप से तैनाती की गई है। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में कानून हाथ में लेकर हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। शांति बनाए रखने के लिए दोनों समुदाय के मौजिज लोग भी लोगों से अपील कर रहे हैं। बता दें कि नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला अवकाश पर चल रहे हैं। पलवल के एसपी के पास नूंह का अतिरिक्त प्रभार था।
7:56:14 AM
नूंह में लगा कर्फ्यू नरेंद्र बिजारणिया को दी गई एसपी की जिम्मेदारी
भिवानी के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया को तुरंत प्रभाव से नूंह एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगा दिया गया है। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों की जांच के बाद जिला में प्रवेश करने दिया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थान के साथ-साथ बाजार बंद रहेंगे। रात में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती कर दी जाएगी। नरेंद्र नूंह पहुंच पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की रणनीति भी बना चुके हैं।