जालंधर, । Charanjit Singh Channi: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। चन्नी पर अवैध रेत खनन और अधिकारियों की ट्रांसफर व पोस्टिंग से करोड़ों रुपये की कमाई के मामले में शिकंजा कस गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चन्नी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।
पंजाब विधानसभा चुनाव से पूर्व चन्नी के भांजे हनी के ठिकानों से ईडी ने जब्त किए थे 10 करोड़ रुपये
इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022) से पूर्व उनके भांजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के ठिकानों से ईडी की टीम ने 10 करोड़ रुपये सहित कुछ अन्य सामान बरामद किया था और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था।