- दिल्ली: कांग्रेस नेता और 70 वर्षीय पूर्व सांसद करुणा शुक्ला का मंगलवार को रायपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना महामारी के कारण निधन हो गया। दो बार की लोकसभा ने रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्ला के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ”मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं। निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया। राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे और उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति।”
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी शुक्ला का कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज चल रहा था, क्योंकि उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया था। बलौदाबाजार में आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शुक्ला 14वीं लोकसभा की सदस्य थी, जो छत्तीसगढ़ के जांजगीर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थीं। शुक्ला 2009 के कोरबा से कांग्रेस के चरण दास महंत से आम चुनाव हार गई थी।