- भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम एक विवाद में घिरता दिख रहा है. टैक्स बचाने के लिए विदेशी कंपनियों में निवेश से जुड़े खुलासे में उनका नाम सामने आया है. सचिन तेंदुलकर के साथ ही उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर (Anjali Tendulkar) और ससुर आनंद मेहता के नाम पेंडोरा पेपर्स मामले में आए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, सचिन और उनके परिवार के सदस्य ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड्स की एक कंपनी सास इंटरनेशनल लिमिटेड में लाभ के पद पर थे. दावा किया गया है कि सचिन, अंजलि और आनंद मेहता कंपनी के बेनेफिशियल ऑनर्स होने के साथ ही डायरेक्टर भी थे. 2016 में जब पनामा पेपर मामला सामने आया था तब इस कंपनी को बंद कर दिया गया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह दावे पनामा की कानूनी फर्म अलकोगल के दस्तावेजों के हवाले से किए गए हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 में इस कंपनी को बेच दिया गया. जब ऐसा हुआ तो इसके शेयर फिर से शेयरहोल्डर्स ने ही खरीद लिए. इसके तहत सचिन ने 8,56702 डॉलर में नौ शेयर लिए. अंजलि तेंदुलकर ने 1,375,714 डॉलर में 14 और आनंद मेहता ने 453,082 डॉलर में पांच शेयर खरीदे. इस तरह सास इंटरनेशनल लिमिटेड का एक शेयर औसतन 96 हजार डॉलर के हिसाब से खरीदा गया. कंपनी की स्थापना 10 अगस्त 2007 को हुई थी. तब के एक नियम में कहा गया था कि शुरू में 90 शेयर जारी किए थे. इनमें से अंजलि ने 60 शेयर का पहला सर्टिफिकेट लिया था तो आनंद मेहता को 30 शेयर दिए गए थे. लेकिन जब शेयर की दोबारा से खरीदी हुई तब सभी 90 शेयर की डिटेल नहीं दी गई. इन 90 शेयरों की कीमत 60 करोड़ रुपये के आसपास है.