जालंधर। पैगंबर टिप्पणी विवाद की आंच जालंधर शहर तक पहुंच गई है। शुक्रवार रात को महानगर के एक प्रतिष्ठित निजी कालेज में पढ़ रहे कश्मीरी मुस्लिम छात्रों ने हंगामा कर दिया। वे अपने ही राज्य की हिंदू छात्रा की ओर से पैगंबर टिप्पणी विवाद में भाजपा से निष्कासित नेत्री नुपूर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने का विरोध कर रहे थे। कश्मीरी विद्यार्थियों ने कश्मीर की ही हिंदू छात्रा की फेसबुक पोस्ट के विरोध में जमकर हंगामा किया। उनका मांग थी कि नुपुर शर्मा के हक में फेसबुक पर पोस्ट डालने वाली उस लड़की को इंस्टीट्यूट से निकाला जाए।
रात में हंगामा इतना बढ़ गया कि विद्यार्थियों को शांत करने के लिए मैनेजमेंट को पुलिस तक बुलवानी पड़ गई। मगर कश्मीरी विद्यार्थी अपनी मांग पर अड़े रहे। करीब दो घंटे तक विद्यार्थी हंगामा करते रहे। बाद में मैनेजमेंट के सदस्यों ने छात्रा को समझाया, जिसके बाद उसने सभी विद्यार्थियों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। हालांकि कश्मीरी विद्यार्थी इससे भी संतुष्ट नहीं हो रहे थे। अंत में पुलिस अधिकारियों और मैनेजमेंट उन्हें समझा कर मामला शांत करवाया। यही नहीं उसके बाद छात्रा ने अपनी फेसबुक आईडी से भाजपा नेत्री के हक में डाली गई पोस्टों को भी डलीट कर दिया।