Latest News खेल

पैट कमिंस बोले, भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाज विकेट लेने की नहीं सोचते


  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि भारतीय पिचों पर विदेशी तेज गेंदबाज रन रोकने का प्रयास करते हैं. वे विकेट लेने के बारे में नहीं सोचते. करीब 28 साल के पैट कमिंस अभी हाल ही में आईपीएल 2021 स्थगित होने के बाद अपने देश लौटे हैं. पैट कमिंस इस वक्त अपना क्वारंटीन का वक्त पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करना एक चुनौती है क्योंकि एक तेज गेंदबाज को पिचों के साथ कई तरह से तालमेल बिठाना पड़ता है. आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कहा कि मेरी राय दुनिया भर के कई बल्लेबाजों से थोड़ी अलग है. कभी-कभी भारतीय पिचें स्पिनरों के अनुकूल होती हैं. अगर वे स्पिन के अनुकूल नहीं हैं, तो वे बहुत सपाट हो जाती हैं. आपको उतनी गति नहीं मिलती जितनी ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका में मिलती है या इंग्लैंड की जिस तरह की सीम मिलती है. पैट कमिंस ने बुधवार को यूट्यूब पर प्रशंसकों के साथ एक सेशन के दौरान कहा कि यह एक चुनौती है, हो सकता है कि आपने एडजस्ट कर लिया हो. हो सकता है कि आपका लक्ष्य अगर विकेट संभव नहीं है तो रन रोकना हो गया हो. ये पिचें इनके लिए बनाई गई रणनीति थोड़ी अलग होती है.