भोपाल। अधिकारियों पर पैसे देकर मनचाही पोस्टिंग करवाने का आरोप लगाकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी अब खुद घिर गए हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस नेता को माफी मांगने को कहा है। दरअसल, जीतू पटवारी ने आरोप लगाया था कि अधिकारियों ने भाजपा सरकार को पैसे देकर मनचाही पोस्टिंग करवाई है।
होशंगाबाद कलेक्टर पर लगाया था आरोप
कांग्रेस की “किसान न्याय यात्रा” की जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने आरोप लगाया कि होशंगाबाद (नर्मदापुरम) के कलेक्टर ने पैसे देकर पोस्टिंग खरीदी है।