News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री 16 जुलाई को गुजरात में कई परियोजनाओं का वर्चुअली करेंगे उद्घघाटन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को गुजरात के अहमदाबाद गांधीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घघाटन करने के लिए वर्चुअली मौजूद रहेंगे।कुछ नई विकासात्मक परियोजनाएं कार्य हैं जो उद्घाटन/सार्वजनिक समर्पण का इंतजार कर रहे हैं। इसमें कुछ रेलवे परियोजनाएं, गुजरात साइंस सिटी में नए आकर्षण गांधीनगर में नव विकसित रेलवे स्टेशन आसपास के होटल के परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री 16 जुलाई को पुनर्विकसित गांधीनगर रेलवे स्टेशन रेलवे स्टेशन के ऊपर 318 कमरों वाले पांच सितारा होटल का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। वह सुपरफास्ट साप्ताहिक गांधीनगर-

वाराणसी ट्रेन बरेठा मेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा, पीएम कुछ रेल विद्युतीकरण के साथ-साथ ब्रॉड गेज रूपांतरण परियोजनाओं को भी जनता को समर्पित करेंगे।

तीन नए आकर्षण हैं जो गुजरात साइंस सिटी में उद्घाटन का इंतजार कर रहे हैं। जलीय गैलरी का निर्माण 264 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। इस गैलरी की एक आकर्षक विशेषता अंडरवाटर वॉक-वे टनल है। अन्य आकर्षण 127 करोड़ रुपये में निर्मित ग्लोबल रोबोटिक गैलरी 14 करोड़ रुपये में निर्मित नेचर पार्क हैं।