Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

प्रशांत किशोर जल्द कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल,


  1. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. पिछले काफी समय से उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं चल रही थी. पिछले दिनों प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की थी जिसके बाद कयास तेज हो गए थे. हालांकि खुद प्रशांत किशोर इस मामले पर खुलकर कुछ भी बोलने से बचते रहे हैं. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उनकी राय मांगी है.

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस में इस मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि 22 जुलाई को राहुल गांधी की अध्‍यक्षता में हुई एक बैठक में इस मामले पर चर्चा की गई थी. बताया गया है कि इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शामिल थे. इनमें एके एंटनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, कमलनाथ अंबिका सोनी मौजूद थे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के फैसले से सहमत हो जाते हैं तो प्रशांत किशोर को कांग्रेस में उन्‍हें महासचिव (अभियान प्रबंधन) के रूप में महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी दी जा सकती है.