-
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने महिलाओं के लिए एक अलग घोषणापत्र तैयार किया है। प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश की मेरी प्रिय बहनों, आपका हर दिन संघर्षों से भरा है। कांग्रेस पार्टी ने इसे समझते हुए अलग से एक महिला घोषणा पत्र तैयार किया है।”
उन्होंने इसी ट्वीट में घोषणा पत्र में शामिल कुछ वादों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सालाना भरे हुए तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे। साथ ही प्रदेश की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का प्रबंध होगा।” प्रियंका ने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी टैग की, जिसमें महिलाओं को लेकर कई वादों का जिक्र है। इनमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 10,000 रुपए मानदेय देने, नए सरकारी पदों पर आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार 40 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति, 1000 रुपये प्रतिमाह वृद्धा-विधवा पेंशन देने और उत्तर प्रदेश की वीरांगनाओं के नाम पर प्रदेश भर में 75 दक्षता विद्यालय खोलने के वादे शामिल हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस का खोया जनाधार वापस दिलाने की कोशिश में जुटीं प्रियंका गांधी अपने चुनाव अभियान के दौरान खास तौर पर महिलाओं को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। इससे पहले, वह उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत सीट पर महिला उम्मीदवार उतारने के ऐलान के साथ-साथ छात्राओं को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रिक स्कूटी देने की भी घोषणा कर चुकी हैं।
Related Articles
24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 370 नये मामले
Post Views: 444 ९७ प्रतिशत से अधिक लोग हुए ठीक लखनऊ,22 जनवरी 2021 (यूएनएस)। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 16 जनवरी को प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया था तथा आज 22 जनवरी को शेष स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाने की […]
आज से दिल्ली के चार दिवसीय दौरे पर ममता बनर्जी,
Post Views: 586 नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को चार दिवसीय दौरे के लिए दिल्ली आ रही हैं। वे 22 नवंबर से 25 नवंबर तक दिल्ली में रहेंगी। इस दौरान ममता विभिन्न विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं, जो 29 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद सत्र के मद्देनजर यहां पहुंचने […]
Kerala: लिव इन पार्टनर ने दिनदहाड़े दुकान पर खड़ी महिला को मार डाला
Post Views: 453 तिरुवनन्तपुरम, : केरल (Kerala) में लिव इन पार्टनर ( Live In Partner) ने अपनी महिला साथी की हत्या कर दी है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि, गुरुवार सुबह वाझायिला के पास एक 47 वर्षीय महिला की लिव-इन पार्टनर ने दिनदहाड़े हत्या की। मृतका की पहचान सिंधु के रूप में हुई […]