- Ramesh Valiyasala Death: रमेश वलियासाला का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. ऐसे में पुलिस ने अननेचुरल मौत का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.
Ramesh Valiyasala Death: बेहद लोकप्रिय मलयालम टीवी स्टार रमेश वलियासाला शनिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाए गए. इंडस्ट्री के सूत्रों ने यह जानकारी दी. रमेश वलियासाला का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. ऐसे में पुलिस ने अननेचुरल मौत का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है.
रमेश दो दिन पहले अपने नए प्रोजेक्ट के लिए एक जगह से शूटिंग से लौटे थे. वह राज्य के सबसे लोकप्रिय और व्यस्त टीवी धारावाहिक अभिनेताओं में से एक थे और उन्होंने फिल्मों में भी अभिनय किया है.