Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली स्वास्थ्य

फाइजर व जॉनसन एंड जॉनसन के पास नहीं है भारत का लाइसेंस


  • नई दिल्ली, । भारत में कोरोना वैक्सीन के लाइसेंस के लिए फाइजर (Pfizer) व जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) को अभी लाइसेंस के लिए आवेदन करना बाकी है। इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि भारत में कानूनी अड़चनों के कारण कोरोना वैक्सीन देने में देरी हो रही है। जैसे ही भारत की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलेगा वैसे ही अमेरिका से वैक्सीन की खेप को रवाना कर दिया जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 16 जनवरी से जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 39,13,40,491 हो गया है जिसमें से बीते 24 घंटे में 34,97,058 वैक्सीन लगाई गईं। वहीं भारत में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41,806 नए मामले आए और 581 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद दे श में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880 हो गई और मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,11,989 है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,041 है।