- चेन्नई, : कोरोना महामारी में सिनेमा जगत के कई मशहूर कलाकारों ने अपनी जान गवां दी है। बॉलीवुड ही नहीं साइथ सिनेमा के कई एक्टर के लिए कोरोना काल बना और उनकी जान ले ली। वहीं साउथ सिनेमा से एक और बुरी खबर आई है। तमिल एक्टर नीतिश वीरा का कोरोना से निधन हो गया है।
‘असुरन’ फेम एक्टर नीतिश वीरा पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आए थे जिसके बाद उनको सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। महज 45 साल के नीतिश वीरा का चेन्नई के ओमानदुरर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन कोरोना के चलते कई अन्य स्वास्थ संबंधी दिक्कतें हो गई थी। जिसके कारण सोमवार को अस्पताल में उनका निधन हो गया।
नीतिश वीरा के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटी बेटियां है। एक्टर की बेटियों की उम्र 7 और 8 साल है। एक्टर के अचानक यूं चले जाने से साइड इंडस्ट्री के कलाकारों को बड़ा झटकालगा है। निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है और सेलेब्स सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।