Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

फूलपुर में छात्रों के प्रदर्शन पर बोले अखिलेश यादव; बताई अपनी इच्छा –


 नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर पीसीएस (PCS) और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन, एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। कहा जा रहा था कि छात्रों से मिलने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रयागराज जा सकते हैं। हालांकि, वे नहीं गए।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर पीसीएस (PCS) और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन एक शिफ्ट में कराने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। फूलपुर में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि छात्रों के आंदोलन में शामिल होने की मेरी इच्छा थी लेकिन तब भाजपाई राजनीति से प्रेरित आंदोलन बताते इसलिए आंदोलन में नहीं गया

फूलपुर में जनसभा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि छात्रों के आंदोलन में शामिल होने की मेरी इच्छा थी, लेकिन तब भाजपाई राजनीति से प्रेरित आंदोलन बताते इसलिए आंदोलन में नहीं गया। मैं उनके आंदोलन को पूर्ण समर्थन देता हूं। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग एक देश एक चुनाव की बात कर रहे वो एक परीक्षा नहीं करवा पा रहे।